चतरा. लोकसभा की चतरा सीट के लिए चुनाव पांचवें चरण में 20 मई को होगा. इसे लेकर नामांकन शुक्रवार से शुरू होगा, जो तीन मई तक चलेगा. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी. समाहरणालय गेट में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पोस्टर लगाया है. समाहरणालय के 100 मीटर के आगे व 100 पीछे ड्रॉप गेट बनाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि चतरा लोकसभा सीट के लिए नामांकन 26 अप्रैल से तीन मई तक चलेगा. चार मई को नामांकन पर्चा की स्क्रूटनी होगी. छह मई को नाम वापसी का समय निर्धारित है. मतदान 20 मई को और मतगणना चार जून को होगा. नामांकन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय के 100 मीटर के भीतर तीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति है. नामांकन के लिए उम्मीदवार के साथ सिर्फ चार लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों का अनुपालन कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है