चतरा. चतरा संसदीय सीट से नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमें बहुजन समाज पार्टी से सुचित्रा सिन्हा, निर्दलीय अर्जुन प्रजापति, नब्बू भुईयां, अमित कुमार सिंह, आशेष सिंह, दुलेश्वर साव, रामलखन प्रजापति, राजेश कुमार सिंह, अनुज कुमार, उमेश गंझू, विक्रांत कुमार सिंह शामिल हैं. सभी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. सभी अपने-अपने समर्थक व प्रस्तावक के साथ समाहरणालय पहुंचे. नामांकन पर्चा दाखिल कर समाहरणालय से बाहर निकलने पर प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने माला पहना कर स्वागत किया. साथ ही उनके पक्ष में नारे लगाये. अंतिम दिन 10 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर समाहरणालय के आसपास मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है, जबकि 35 लोगों ने नामांकन पर्चा क्रय किया था. चार मई को स्क्रूटनी व छह मई को नाम वापस लिया जा सकता है. 20 मई को मतदान है. चार जून को मतगणना होगी. चुनाव होने तक निरंतर वाहन जांच अभियान चलायें: एसपी गिद्धौर. पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय ने शुक्रवार को गिद्धौर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई फाइलों का अवलोकन किया और थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिया. एसपी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने चुनाव संपन्न होने तक क्षेत्र में गश्ती तेज करने के साथ जगह-जगह पर निरंतर वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. मतदान केंद्र व क्लस्टर के साथ-साथ सीएपीएफ सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली. क्लस्टर व सीएपीएफ सेंटर पर शौचालय, पेयजल, शेड, बिजली, आवागमन सहित अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस अफीम तस्करों पर पूरी तरह से दबिश बढ़ा रही है. अफीम व ब्राउन शुगर की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है