चतरा : चतरा संसदीय सीट के नामांकन की स्क्रूटनी शनिवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में की गयी, जिसमें 23 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, वहीं आठ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया. इन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया, उनमें जयप्रकाश जनता दल के सीताराम सिंह, बसपा की सुचित्रा सिन्हा, निर्दलीय रूपेश उरांव, नब्बू भुईयां, अनुज कुमार, उमेश गंझू, राजेश कुमार सिंह, अशेष सिंह शामिल हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि 31 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था, जिसकी स्क्रूटनी हुई. स्क्रूटनी के दौरान नामांकन पर्चा में अलग-अलग कारणों से आठ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया. कुछ का एफिडिवेट में कमियां, तो कुछ के फॉर्म में कॉलम खाली रहने के कारण नामांकन रद्द किया गया है. प्रत्याशी व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में स्क्रूटनी की गयी. 26 अप्रैल से तीन मई तक चले नामांकन में 31 प्रत्याशियों ने 69 नामांकन पर्चा दाखिल किया था. किसी ने चार सेट, तो किसी तीन, दो तो किसी ने एक सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया था.
इन प्रत्याशियों का नामांकन वैध
23 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, उनमें भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी, भाकपा प्रत्याशी अर्जुन कुमार, बसपा प्रत्याशी नागमणि, बहुजन मुक्ति पार्टी के महेश बांडो, भागीदारी पार्टी के लव कुमार पंडित, भारतीय जवान किसान पार्टी के दुलेश्वर साव, झारखंड पार्टी के योगेश कुमार सिंह, अंबेडकारिते पार्टी ऑफ इंडिया के विमल लकड़ा, समाटा पार्टी के सुमित कुमार यादव, लोक अधिकार पार्टी के संजय कुमार स्नेही, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के कर्मलाल उरांव, राष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी के कामदेव डीहो राणा, झारखंड पार्टी के दर्शन गंझु, निर्दलीय डॉ अभिषेक कुमार सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश सिंह भोगता, मोहम्मद अबुजर खान, विक्रांत कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, अर्जुन प्रजापति, श्रीराम सिंह, चंदन कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है