चतरा : जिले में लोगो की लापरवाही के कारण एक बार फिर सक्रिय मामले की संख्या में वृद्धि आयी है. फिलहाल चार सक्रिय मामले हैं. चार दिन पूर्व मात्र एक सक्रिय मामला था. शुक्रवार को दो व शनिवार को एक नये मामले की पुष्टि हुई हैं. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो में लोग सरकार के गाइडलाइन का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि एक बार फिर सक्रिय मामला बढ़ता जा रहा है.
बाजारों में लोग बिना मास्क के लोग घूमते नजर आ रहे हैं. सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. जिला महामारी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार ने लोगों को गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है, ताकि अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रख सके. उन्होंने बताया कि जिले में अबतक लगभग एक लाख 95 हजार का वैक्सीनेशन किया गया है. कोविशिल्ड व कोवैक्सीन स्टॉक रूम में खत्म हो गया है.