वोट डालने के कुछ मिनट बाद वृद्धा का निधन

पत्थलगड्डा प्रखंड सिंघानी गांव निवासी लोक गायिका सरस्वती देवी (104) का निधन मतदान करने के कुछ मिनटों बाद हो गया. निधन के कुछ मिनट पहले बूथ नंबर 143 पर पुत्र उपेंद्र पांडेय ने ले जाकर वोट दिलाया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:25 PM

चतरा. पत्थलगड्डा प्रखंड सिंघानी गांव निवासी लोक गायिका सरस्वती देवी (104) का निधन मतदान करने के कुछ मिनटों बाद हो गया. निधन के कुछ मिनट पहले बूथ नंबर 143 पर पुत्र उपेंद्र पांडेय ने ले जाकर वोट दिलाया था. वापस घर लाते ही उनका निधन हो गया. उपेंद्र पांडेय ने बताया कि उसकी मां कुछ माह से अस्वस्थ चल रही थी. लोकतंत्र के महापर्व में मतदान को लेकर काफी उत्सुक थीं.

परिजनों की मदद से वोट देने पहुंचे बुजुर्ग

चतरा. मतदान को वृद्ध मतदाताओं ने भी उत्साह देखा गया. दूसरे के सहारे मतदान केंद्र पहुंच कर वोट किया. कोई बेटा-बेटी, पत्नी तो कोई पोता व अन्य परिजनों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. गिद्धौर प्रखंड के बूथ नंबर 159 में 105 वर्षीय सुकन यादव अपने बेटे के साथ पहुंच कर मतदान किया. पत्थलगड्डा के बूथ संख्या 130 में डमौल की 80 वर्षीय रेबुन निशा ने पहुंच कर मतदान किया. नावाडीह निवासी 85 वर्षीय सरोजनी देवी बूथ नंबर 129 पर बेटे के साथ बाइक से पहुंच कर मतदान किया. इसके अलावा अन्य बुजुर्गों ने भी दूसरे के सहारे मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version