चतरा. सदर पुलिस ने शहर के चर्चित प्रकाश यादव हत्याकांड मामले के एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ दीपक यादव सुरही मुहल्ला का रहनेवाला है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ सदर थाना कांड में संख्या 29/23 के तहत हत्या का मामला दर्ज है. वह दो साल से फरार चल रहा था. सूचना मिली थी कि वह घर पर आया हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार की रात अभियान चला कर उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. बता दें कि 14 फरवरी 2023 को दीभा मुहल्ला निवासी प्रकाश यादव की हत्या कर शव हेरू नदी के किनारे फेंक दिया गया था. इस संबंध में उसके पिता कुंजल यादव ने कई नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दीपक नामजद अभियुक्त था. छापामारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक हरिशचंद्र तिरवार व कई जिला बल के जवान शामिल थे.
पत्रकार की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकला
हंटरगंज. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को हंटरगंज पत्रकार संघ ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च थाना गेट से निकला जो किसान भवन पहुंचा. वहां दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार से अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, शहीद पत्रकार के परिजन को एक करोड़ रुपये मुआवजा और नौकरी देने तथा हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की. इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, मुखिया अशोक यादव, बसंती पन्ना, झारखंड राज्य कोऑपरेटिव बैंक निर्देशक कौशलेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे, जिप सदस्य बेचन पासवान, समाजसेवी रविंद्र कुमार रवि, मो सरफराज अहमद, सुनील कश्यप, धर्मेंद्र पाठक, अमरेंद्र कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, सरजू यादव, मो कासिफ इकबाल, मो फहीम अहमद, मो सोहेल अहमद व अभिमन्यु सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है