सिमरिया. शिला ओपी पुलिस ने चोपे गांव के पारडाढ़ी महनइया नदी किनारे जंगल से डेढ क्विंटल गिला कत्था बरामद किया है. साथ ही कत्था बनाने के बर्तन, उपकरण, खैर की लकड़ी, तराजू व जैक जब्त किया है. यह जानकारी एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि चाेपे के पारडाढ़ी टोला के महनइया नदी किनारे कुछ लोग खैर की लकड़ी काट कर कत्था बनाते हैं और इसका अवैध कारोबार करते हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम को देख कर तस्कर जंगल का लाभ उठा कर भाग निकले. पुलिस ने कत्था सहित अन्य सामान को जब्त कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ सिमरिया थाना (शिला ओपी) में भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ ही सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि कत्था बनाने वाले व इसकी तस्करी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. टीम में शिला ओपी प्रभारी विष्णु चरण भोगता, पुलिस अवर निरीक्षक रामानुज सिंह व जिला बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है