पोस्ता की खेती करते एक गिरफ्तार, पंप व पाइप जब्त

वशिष्ठ नगर पुलिस ने सोमवार को अवैध तरीके से लगाये गये पोस्ता की सिंचाई करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही बिजली चालित पंप सेट व पाइप जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:22 PM

जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस ने सोमवार को अवैध तरीके से लगाये गये पोस्ता की सिंचाई करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही बिजली चालित पंप सेट व पाइप जब्त किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जोलडीहा गांव के केकराटांड़ निवासी रामदेव सिंह के रूप में हुई. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि पोस्ता नष्ट करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान रामदेव सिंह को केकराटांड़ स्थित वनभूमि में लगे पोस्ता की सिंचाई करते पकड़ा गया. अभियान में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार व जिला बल के जवान शामिल थे.

हाइवा के धक्के से बाइक सवार तीन लोग घायल

टंडवा. थाना क्षेत्र के सदाबह नदी के समीप हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान मंडेर गांव निवासी विशुन उरांव, अमन तिर्की व रंजीत तिर्की के रूप में हुई. स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था. ग्रामीणों ने बताया कि नो एंट्री के बावजूद कोयला लदे वाहनों का परिचालन जारी रहता है. इसी वजह से कारण दुर्घटना होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version