जंगल में मिली घायल युवती के मामले में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
थाना क्षेत्र के उगरमाचा जंगल से रविवार को घायलावस्था में मिली युवती के मामले में पुलिस ने पनवा देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.
प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के उगरमाचा जंगल से रविवार को घायलावस्था में मिली युवती के मामले में पुलिस ने पनवा देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. वह कसमार गांव की रहनेवाली है. घायल युवती खुशबू कुमारी के बयान पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 13/25 के तहत पनवा देवी व इमामगंज थाना क्षेत्र के कुजेशर गांव (जिला गया, बिहार) निवासी झोलाछाप रंजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (जेएच13 के-6675) रंजीत के घर से जब्त की गयी. यह जानकारी थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने दी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में घायल युवती ने बताया कि 31 जनवरी की शाम रंजीत और पनवा देवी उसे कपड़ा खरीदने के बहाने अपनी स्कॉर्पियो में बैठाया. उगरमाचा जंगल में वाहन से उतार कर पैर छूने को कहा, इनकार करने पर दोनों ने पकड़ लिया और चाकू से गर्दन पर वार कर दिया. मरा हुआ समझ कर वे खुशबू को जंगल में छोड़ कर भाग गये. दूसरे दिन एक फरवरी को पुलिस उसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. वहां से गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि कांड संख्या 19/24 के तहत जच्चा बच्चा की जान लेने के मामले में अनु नर्सिंग होम संचालक रंजीत, पनवा देवी व रवींद्र कुमार पर मामला दर्ज है. पनवा देवी व रवींद्र जमानत पर है. झोलाछाप रंजीत फरार है. रंजीत की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
जेल में हुई थी खुशबू व पनवा की दोस्ती
2023 में बिहार पुलिस ने पनवा देवी को अफीम के साथ गिरफ्तार कर शेरघाटी जेल भेजा गया थ. वहीं खुशबू भी अपने पुत्र की हत्या के मामले में जेल में बंद थी. इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी. रंजीत ने ही दोनों की जमानत करायी थी. वह दोनों से नाजायज संबंध बनाता था. बाद में रंजीत व पनवा देवी ने रास्ते से हटाने के लिए खुशबू की हत्या की साजिश रची. रंजीत प्रतापपुर में अवैध रूप से अनु नर्सिंग होम का संचालन करता था. साथ ही इसकी आड़ में अफीम का कारोबार भी करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है