16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, 22 चुनाव मैदान में

तीन मई तक नामांकन पर्चा दाखिल किया गया

=======लीड ओके: सी: एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, 22 चुनाव मैदान में

लोकसभा चुनाव. नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित

: 26 अप्रैल से तीन मई तक नामांकन पर्चा दाखिल किया गया

चतरा. चतरा संसदीय सीट से नाम वापसी के दिन सोमवार को एक निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह भोगता ने नाम वापस लिया है. अब 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगे. नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने दी. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल से तीन मई तक नामांकन पर्चा दाखिल किया गया, जिसमें प्रत्याशियों ने 69 फाइल में नामांकन पर्चा दाखिल किया. चार मई को स्क्रूटनी हुई, जिसमें विभिन्न कारणों से आठ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया. सोमवार को नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी. चुनाव मैदान में भाजपा के कालीचरण सिंह, कांग्रेस के कृष्णानंद त्रिपाठी, बहुजन समाज पार्टी के नागमणि के अलावा भाकपा के अर्जुन कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के कर्मलाल उरांव, राष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी के कामदेव डीहो राणा, झारखंड पार्टी के दर्शन गंझु, भारतीय जवान किसान पार्टी के दुलेश्वर साव, अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया के विमल लकड़ा, बहुजन मुक्ति पार्टी के महेश बांडो, भागीदारी पार्टी के लव कुमार पंडित, लोकहित अधिकार पार्टी के संजय कुमार स्नेही, समता पार्टी के सुमति कुमार यादव, निर्दलीय डॉ अभिषेक कुमार सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, अमित कुमार सिंह, चंदन कुमार, योगेश कुमार सिंह, अर्जुन प्रजापति, मो अबुजर खान, विक्रांत कुमार सिंह, श्रीराम सिंह चुनाव मैदान में हैं. मौके पर एसपी विकास कुमार पांडेय, डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसी अरविंद कुमार, एसडीओ सुरेंद्र उरांव, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, डीपीआरओ शकील अहमद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें