सिमरिया. बिरहु चौक के समीप शुक्रवार को टूरिस्ट बस की चपेट में आने से ईद गांव निवासी नरेश राम उर्फ नारायण राम (58) की मौत हो गयी. वे बिरहु चौक पर चाय व कचरी की दुकान चलाते थे. जानकारी के अनुसार नरेश राम घर से दुकान खोलने के लिए बिरहु चौक जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही टूरिस्ट बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बस व चालक को पकड़ कर शिला ओपी पुलिस को सौंप दिया. नरेश राम की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. ईद गांव व बिरहु चौक पर मातम पसरा हुआ है.
भूमि विवाद में दो भाइयों में मारपीट
मयूरहंड. बेलखोरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाई आपस में भीड़ गये, जिसमें एक भाई प्रेमचंद्र कुमार साव गंभीर रूप से घायल हो गया. उनके माथे पर गंभीर चोट लगी है. उन्होंने अपने भाई शंकर साव के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.घायल महासचिव से मिले जिलाध्यक्ष
चतरा. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह एसोसिएशन के महासचिव रामरंजन कुमार सिंह से मिलने बोकारो के मेडिकेंट हॉस्पिटल पहुंचे. सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण महासचिव हॉस्पिटल में भर्ती हैं. जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार दांगी, टंडवा प्रखंड अध्यक्ष ब्रज किशोर वर्मा अन्य शिक्षको ने उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है