फुलवरिया में ठंड से एक व्यक्ति की मौत
थाना क्षेत्र के फुलवरिया-कढ़नी गांव में बुधवार को 55 वर्षीय विदेशी भुइयां की मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि विदेशी भुइयां की मौत ठंड से हुई है.
टंडवा. थाना क्षेत्र के फुलवरिया-कढ़नी गांव में बुधवार को 55 वर्षीय विदेशी भुइयां की मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि विदेशी भुइयां की मौत ठंड से हुई है. उन्होंने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में विदेशी भुइयां के रहने की समुचित व्यवस्था नहीं थी. वे एक टूटे घर में जीवनयापन करते थे. भाजपा नेता गोविंद तिवारी ने पीड़ित परिवार को अविलंब आपदा राहत से सहायता करने की मांग की है.
ककहिया गांव के प्रभावित परिवारों को कंबल उपलब्ध कराया
कुंदा. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन चतरा की टीम ने मंगलवार को ककहिया गांव पहुंच कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. साथ ही कंबल उपलब्ध कराया. टीम में प्रदेश महासचिव संजय कुमार सुमन, मिथिलेश सिंह, श्रीनिवास शर्मा शामिल थे. प्रदेश महासचिव ने कहा कि एक ओर सरकार गरीबों को आवास दे रही है. वहीं दूसरी ओर वन विभाग बने मकान को तोड़ कर लोगों को बेघर कर रहा है. प्रभावित परिवारों को ठंड के मौसम में खुले आसमान की नीचे रात गुजारनी पड़ रही है. पीड़ित परिवार को न्याय मिले, इसे लेकर उच्च पदाधिकारियों पत्र भेजा जायेगा.
बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण करने की मांग
प्रतापपुर. प्रखंड में ठंड बढ़ गयी है. इसके बावजूद कंबल वितरण नहीं किया जा रहा है. लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटा नजर आ रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी जंगली क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को हो रही हैं. परहियाडीह के बैगा टोला के मनोरहर बैगा, सिटी बैगीन, चंदर बैगा, परवतिया बैगीन, सीमा बैगीन, सिल्ला बैगीन, ललिता बैगीन, संगीता बैगीन समेत अन्य ने सरकार व प्रखंड प्रशासन से कंबल वितरण करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ठंड में समय पर कंबल नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा बधार, रारो, कुबा, सिदकी, बिरमातकुम, भीथा समेत अन्य गांव में आदिवासियों ने भी कंबल की मांग की हैं. इस संबंध में बीडीओ अभिषेक पांडेय ने कहा कि कंबल आवंटन को लेकर उपायुक्त की बैठक में बात रखी गयी है. कंबल उपलब्ध होते ही वितरण शुरू कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है