हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल
प्रखंड के प्रतापपुर मोड़ पर गुरुवार को पिकअप वैन ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक पर सवार पांडेयपुरा स्टालिन नगर निवासी 18 वर्षीय कुंदन भारती (पिता गुर्जर भारती) की मौत हो गयी.
हंटरगंज. प्रखंड के प्रतापपुर मोड़ पर गुरुवार को पिकअप वैन ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक पर सवार पांडेयपुरा स्टालिन नगर निवासी 18 वर्षीय कुंदन भारती (पिता गुर्जर भारती) की मौत हो गयी. वहीं गुड्डू भारती, हरि कुमार व उसकी पत्नी शोभा देवी घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है. जानकारी के अनुसार चारों एक बाइक पर सवार होकर हरि भारती अपनी पत्नी शोभा देवी का आधार कार्ड लेने ससुराल घंघरी के बोरा मोड़ जा रहे थे. इस दौरान पिकअप वैन ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे के बाद चालक पिकअप वैन लेकर भागने लगा. 500 मीटर दूर कॉलेज के समीप अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलट गयी, जिससे उस पर लदा प्याज व आलू बिखर गया. पुलिस ने पिकअप वैन व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है