16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Opium Cultivation: ‘अफीम की खेती किसी भी हाल में नहीं हो’ झारखंड की गृह सचिव वंदना डाडेल और DGP अनुराग गुप्ता का सख्त निर्देश

Opium Cultivation: झारखंड की गृह सचिव वंदना डाडेल और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता मंगलवार को चतरा पहुंचे. उन्होंने समाहरणालय सभागार में बैठक कर अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा.

Opium Cultivation: चतरा, दीनबंधु/तस्लीम-झारखंड की गृह सचिव वंदना डाडेल और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने अफीम की खेती पर रोक और नशे पर नकेल कसने के लिए चतरा समाहरणालय सभागार में मंगलवार को मैराथन बैठक की. इसमें चतरा के अलावा हजारीबाग और लातेहार के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. अफीम की खेती पूरी तरह नष्ट करने और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की रणनीति बनी. अधिकारियों ने इलाके में की गयी अफीम की खेती की जानकारी ली. इसके साथ ही इसके खिलाफ की गयी कार्रवाई से अवगत हुए. जिन क्षेत्रों में अफीम की खेती की गयी है, वहां के पुलिस पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गयी है.

जीरो टॉलरेंस के मिशन को करें कामयाब


झारखंड की गृह सचिव वंदना डाडेल ने कहा कि इलाके में की गयी अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट करें. इसके लिए सभी समन्वय बना कर कार्रवाई करें. जीरो टॉलरेंस के मिशन को कामयाब करें. अफीम की खेती और नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और झारखंड को नशामुक्त बनाएं.

पोस्ता नष्ट अभियान तेज करने का निर्देश


डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि सरकार का सख्त निर्देश है कि झारखंड में किसी भी हाल में अफीम की खेती नहीं हो. इस पर रोक के लिए पहली बैठक चतरा में की गयी है. उन्होंने पोस्ता नष्ट अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है. पोस्ता की खेती कराने वाले बड़ी मछलियों को पकड़ा जाएगा. अफीम और अन्य मादक पदार्थों के कारोबार से अर्जित संपत्ति अटैच की जाएगी. यह कार्रवाई अगले माह से शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले बार की तुलना में इस बार पोस्ता की खेती कम हुई है. इसे किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा. जिस क्षेत्र से पोस्ता से अफीम निकालने की सूचना मिलेगी, वहां के संबंधित पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में ये थे उपस्थित


आईजी एएस माईकल राज, डीआईजी स्पेशल ब्रांच एस कार्तिक, डीआईजी सुनील भास्कर, चतरा उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी विकास कुमार पांडेय, पुलिस विभाग, वन और कृषि विभाग के पदाधिकारी के साथ-साथ स्पेशल ब्रांच, सीआईडी के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Crime: पारा शिक्षक नेता सोनू सरदार हत्याकांड का खुलासा, हथियार के साथ पांच आरोपी अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें