16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घनी आबादी के बीच पत्थर माइंस खुलने का विरोध

समाहरणालय पहुंच कर माइंस बंद कराने की मांग की

नाराजगी: पर्यावरण प्रदूषण की आशंका को लेकर डीसी से मिलने पहुंचे ग्रामीण : समाहरणालय पहुंच कर माइंस बंद कराने की मांग की चतरा. गिद्धौर थाना क्षेत्र के बारियातु पंचायत के इचाक गांव के लोगों ने गांव में पत्थर माइंस खोले जाने का विरोध किया है. ग्रामीणों ने शनिवार को समाहरणालय पहुंच कर पत्थर माइंस बंद कराने की मांग की. अपनी इसी मांग को लेकर कई घंटे तक समाहरणालय गेट के पास बैठे रहे. ग्रामीणों ने उपायुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन देकर इस ओर पहल करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि घनी आबादी के बीच पत्थर खदान किसी भी हाल में संचालित नहीं होने दिया जायेगा. बताया कि गांगपुर गांव निवासी परमेश्वर साव द्वारा माइंस खोला गया है, जिस जमीन पर माइंस खोला गया है, उस जमीन पर ग्रामीणों का दखल कब्जा है. लेकिन गांव के ही तुलसी प्रसाद सिन्हा द्वारा उक्त जमीन का एकरारनामा लीज राजश्री कंस्ट्रक्शन से किया है. बेचनी देवी (पति नरेश यादव) ने कहा कि मेरी जमीन पर जबरन पत्थर माइंस खोला गया है. इसे खोलने में माइनिंग नियमों की अनदेखी की गयी. माइंस खुलने से आसपास के खेत बर्बाद हो रहे हैं. पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. खदान के डस्ट व ब्लास्टिंग से परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सात जून को कंस्ट्रक्शन साइट पर गये और खनन रोकने व पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाने की बात कही, तब असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट की गयी. साथ ही दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की गयी. असामाजिक तत्वों ने मूक बधिक एक बच्चा को डंडा से मार कर घायल कर दिया. इसकी जानकारी गिद्धौर थाना को दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग द्वारा गलत ढंग से पत्थर माइंस खोलने की अनुमति दी गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि खनन विभाग द्वारा दिये गये खनन पट्टा को अविलंब रद्द नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर बसंती देवी, अनिता देवी, संगीता देवी, आरती देवी, रेखा देवी, रिंकू देवी, रीना देवी, सुजीत सिन्हा, अभिमन्यु कुमार सिंह, सुचित कुमार सिन्हा, पिंटू कुमार, नितेश कुमार, निर्भय सिंह, विपुल कुमार सिन्हा, शीला देवी, चिंता देवी, सबिता देवी, उमेश कुमार, कलवा देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें