9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला के आयोजन से भक्ति का संचार होता है : विधायक

प्रखंड के नावाडीह बाजोबार स्थित मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर परिसर में रविवार को सावन सप्तमी के मौके पर लगने वाले एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया.

पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह बाजोबार स्थित मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर परिसर में रविवार को सावन सप्तमी के मौके पर लगने वाले एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन विधायक किशुन कुमार दास ने किया. मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी, मुखिया कंचन देवी, सिंघानी मुखिया राधिका देवी समेत कई उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी यहां भव्य मेला का आयोजन किया गया हैं. इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में भक्ति का संचार होता हैं. मेला में दूर-दूर से लोग पहुंचे. पूजा अर्चना किया. मालूम हो कि यहां कई वर्षो से सावन सप्तमी पर मेला का आयोजन होता आ रहा हैं. पंचमी से ही अनुष्ठान व पूजा पाठ शुरू हो जाता हैं , जो तीन दिन तक चलता है. मेला के साथ भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया. प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया. कई लोग मंदिर समिति का आजीवन सदस्य बने. मौके पर पंसस बसंती देवी, भाजपा नेता सुजीत भारती, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान, मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष विनोद दांगी के अलावा रमेश ठाकुर, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र दांगी, विश्वजीत दांगी, मुकेश कुशवाहा, दुल्लीराम दांगी, गोवर्धन राणा, संतोष ठाकुर, भुनेश्वर दांगी समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें