हमारी सरकार ने रोजगार व विकास में मिसाल पेश की : भोगता

मंत्री सत्यानंद भोगता ने प्रेसवार्ता कर कहा

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:54 PM

चतरा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास हुआ हैं और हो रहा हैं. महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा हैं. रोजगार व विकास में मिसाल पेश किया हैं. चतरा जिले में भी विकास की गंगा बह रह रही हैं. कुंदा, कान्हाचट्टी व हंटरगंज में एक-एक आइटीआइ कॉलेज खोला जायेगा. उक्त बातें राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोगता ने रविवार को जतराहीबाग स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर कहीं. उन्होंने कहा कि जिले के 25 हजार लोग अबुआ आवास बना रहे हैं. बुजुर्गो को सर्वजन पेंशन के तहत पेंशन की राशि मिल रही हैं. राज्य की महत्वकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ हर समाज की महिलाओं को मिल रहा हैं. सम्मान राशि महिलाओं के खाते में भेजी जा रही है. राशन कार्ड बनाकर गरीबों को अनाज उपलब्ध कराया जा रहा हैं. साथ ही लूंगी, धोती, साड़ी दी गयी. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 270 लोगों को लाभ दिया गया हैं. किसी को वाहन तो किसी को कोई लघु उद्योग खोलने के लिए राशि दी गयी हैं. हमारी सरकार जो वादा किया, एक-एक कर पूरा कर रही हैं. चतरा बाइपास का कार्य चल रहा हैं. एनओसी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. जोरी, हंटरगंज व सिमरिया में भी बाइपास सड़क बनायी जायेगी. कठौतिया स्थित पॉलटेक्निक कॉलेज बहुत जल्द चालू होगा. छात्राओं को सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है. श्रम विभाग से भी श्रमिकों को कई तरह की योजना का लाभ दिया जा रहा हैं. भेड़ीफॉर्म में टमाटर सोस प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जायेगा. 90 करोड़ की लागत से चतरा में मिनी बाईपास धमनिया, मोकतमा, डाढ़ा से एनएच पथ तक सड़क बनेगा. मंत्री ने कहा कि कोल वाहनो के चलने से सिमरिया, चतरा, गिद्धौर की सड़कें खराब हो रही हैं. हेरू व रमटूंडा पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता हैं. बहुत जल्द उच्च स्तरीय बैठक कर कोल वाहन आम सड़को से रोका जायेगा. विपक्ष का काम विरोध करना हैं, सरकार जनता के हित में काम कर रही हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में पुन गठबंधन की सरकार बनेगी. मौके पर नंदकिशोर ठाकुर, अब्दुल्लाह अंसारी, चंद्रिका यादव, गौरी यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version