कई जगहों पर हुआ धान क्रय केंद्र का उद्घाटन

टंडवा रोड स्थित सिमरिया पैक्स लिमिटेड कार्यालय में रविवार को धान क्रय केंद्र खुला. उद्घाटन बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, जिप सदस्य देवनंदन साहू व मुखिया पार्वती देवी ने संयुक्त रूप से किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 8:59 PM

सिमरिया. टंडवा रोड स्थित सिमरिया पैक्स लिमिटेड कार्यालय में रविवार को धान क्रय केंद्र खुला. उद्घाटन बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, जिप सदस्य देवनंदन साहू व मुखिया पार्वती देवी ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि केंद्र में सरकारी दर पर धान बेचने में किसानों को सुविधा होगी. केंद्र में प्रखंड के 13 पंचायत के किसानों से धान की खरीदारी की जायेगी, जिसमें जिरूआखुर्द, जबड़ा, कसारी, सेरनदाग, बगरा, जांगी, बन्हें, सबानो पगार, डाड़ी, बानासाड़ी, एदला व पुंडरा पंचायत शामिल हैं. पैक्स अध्यक्ष गणेश दांगी ने बताया कि किसानों से 2400 प्रति क्विंटल धान की खरीदारी की जायेगी. इस अवसर पर परमानंद सिंह, श्याम सुंदर सिंह, करम साहू, दशरथ ठाकुर, चंद्रदेव प्रसाद, मनोरंजन महाजन, मिथलेश सिंह, वकील प्रसाद साहू, संजय सिंह, योगेंद्र प्रसाद वर्मा, नरेश महतो, रंजीत सिंह, रामदेव दांगी समेत अन्य उपस्थित थे. प्रतापपुर. प्रखंड के चार पैक्सो में रविवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र खुला, जिसमें प्रतापपुर, रामपुर, योगीडीह व टंडवा पैक्स शामिल हैं. प्रतापपुर व रामपुर में उप प्रमुख पति हजारी प्रसाद, बीसीओ अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार व विनोद गुप्ता ने संयुक्त रूप से केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर बीसीओ ने बताया कि धान क्रय केंद्र खुलने से किसानों को धान बेचने में काफी सुविधा होगी. अपने धान को सरकारी दर पर बेच सकेंगे. इसके पूर्व किसान औने-पौने दाम में धान बेच रहे थे. पैक्स संचालक सोनी गुप्ता, मेराज अंसारी व प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि सरकार के निर्धारित दर पर धान की खरीदारी की जायेगी. इस अवसर पर अहमद रजा, राहुल गुप्ता, सोनू कुमार, मानिकचंद्र यादव,योगेंद्र साव, आनंदी साव, वकील मियां समेत कई उपस्थित थे. मयूरहंड. बेलखोरी पंचायत के अमझर पैक्स में रविवार को धान अधिप्राप्ति (क्रय) केंद्र खुला. उद्घाटन बीडीओ मनीष कुमार ने किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि क्रय केंद्र खुलने से किसानों को धान बेचने में सहूलियत होगी. उन्होंने किसानों से बिचौलियों को धान नहीं बेचने की बात कही. क्रय केंद्र के संचालक राजेश्वर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर किसानों से धान की खरीदारी की जायेगी. इस अवसर पर प्रमुख मिक्की देवी, शिवकुमार सिंह, अनिल सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version