23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 23 धान अधिप्राप्ति केंद्रों में होगी धान की खरीदारी

जिले में 23 धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला जायेगा. सभी केंद्रों में 15 दिसंबर से धान का क्रय शुरू हो जायेगा. इसे लेकर सभी पदस्थापित पदाधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.

चतरा. जिले में 23 धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला जायेगा. सभी केंद्रों में 15 दिसंबर से धान का क्रय शुरू हो जायेगा. इसे लेकर सभी पदस्थापित पदाधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. धान की खरीदारी 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी. साथ ही प्रति क्विंटल 100 बोनस राशि दिया जायेगा. जिले के 18338 पंजीकृत किसानों से करीब 1.5 लाख क्विंटल धान की खरीदारी का लक्ष्य है. यह जानकारी डीएसओ मनिंद्र भगत ने दी. उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में धान केंद्रों का चयन किया गया. 36 धान क्रय केंद्र का प्रस्ताव था, लेकिन 13 धान क्रय केंद्रों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहने के कारण चयन नहीं हुआ.

कहां-कहां होगी धान की खरीदारी

चतरा प्रखंड के दारियातु, मोकतमा, आरा, हंटरगंज के सरदम, जोरी, प्रतापपुर के प्रतापपुर व्यापार मंडल, टंडवा योगीडीह, रामपुर, कान्हाचट्टी के जमरी बकसपुरा, राजपुर, पत्थलगड्डा के मेराल, बरवाडीह, लावालौंग के लावालौंग, हेड़ुम, गिद्धौर के बारियातु, दुवारी, टंडवा के डढ़ु, कुंदा के नवादा, सिमरिया के सिमरिया, मयूरहंड के करमा, बेलखोरी व इटखोरी प्रखंड के धनखेरी पैक्स में धान क्रय केंद्र खोला जायेगा.

पांच पैक्सों पर नीलाम पत्र दायर

डीएसओ ने कहा कि 2022-23 में धान खरीदारी को लेकर राशि प्राप्त करने के बाद दो पैक्सो द्वारा धान मिल में नहीं भेजा गया, जिसमें घोरीघाट पैक्स में 2288 क्विंटल धान का समतुल्य राशि 46 लाख 52 हजार 101, प्रतापपुर पैक्स में 680 क्विंटल का समतुल्य राशि 13 लाख 94 हजार 389 का नीलाम पत्र दायर किया गया हैं. 2023-24 में तीन पैक्स को डिफॉल्टर घोषित किया गया हैं, जिसमें प्रतापपुर 2584 क्विंटल का समतुल्य राशि 59 लाख 43 हजार 738, बभने पैक्स 33 क्विंटल का राशि दो लाख 14 हजार 130, कुब्बा पैक्स 1602 क्विंटल का राशि 36 लाख 86 हजार 384 की वसूली को लेकर नीलाम पत्र दायर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें