24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 साल से निजी कब्जे में है बकचुंबा पंचायत सचिवायल भवन

प्रखंड के बकचुंबा पंचायत सचिवालय बाराबागी में स्थित जर्जर सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है, जिससे कार्य करने में कर्मियों को परेशानी होती है.

कान्हाचट्टी. प्रखंड के बकचुंबा पंचायत सचिवालय बाराबागी में स्थित जर्जर सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है, जिससे कार्य करने में कर्मियों को परेशानी होती है. प्लास्टर टूट-टूटकर गिरता रहता है. ऐसे में हमेशा डर बना रहता है. बरसात के मौसम में छत से पानी टपकता है. इस वजह से आवश्यक दस्तावेज खराब हो रहे हैं. 2012-13 में बकचुंबा गांव में नया पंचायत भवन बना था, लेकिन आज तक संवेदक द्वारा विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है. पंचायत सचिवालय का निर्माण लाभुक समिति द्वारा किया गया. अध्यक्ष रामविलास सिंह व सचिव लक्ष्मी सिंह ने भवन का निर्माण कार्य कराया था. निजी जमीन में भवन बनने की बात कह कर निजी उपयोग कर रहे हैं. तत्कालीन मुखिया ने भवन को हैंडओवर नहीं करने की शिकायत उपायुक्त से किया था. भवन विभाग को नहीं सौंपने पर अध्यक्ष व सचिव पर मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. इसके बाद भी भवन नहीं छोड़ा गया है. भवन चंद्रदेव सिंह के कब्जा में है. उसने बताया कि भवन हमारे निजी जमीन पर बना हुआ है, इसलिए भवन नहीं छोड़ रहे हैं.

बीडीओ ने कहा

बीडीओ सुनील प्रकाश ने कहा कि मामला न्यायालय में हैं. न्यायालय का फैसला आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मुखिया पार्वती देवी ने कहा कि जर्जर भवन में पंचायत सचिवालय चल रहा हैं. हमेशा प्लास्टर टूट-टूट कर गिरते रहता है. उपायुक्त से नये पंचायत सचिवालय में बनाने की मांग कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें