टीएसपीसी उग्रवादी के टारगेट में हैं पंकज बिरहोर के परिजन

संरक्षण नहीं देने की दे रहे हैं धमकी

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:20 PM

रिश्तेदारों को फोन कर संरक्षण नहीं देने की दे रहे हैं धमकी चतरा. तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादियों ने मृतक पंकज बिरहोर के परिजनों को टारगेट में रखा है. लगातार उनके रिश्तेदारों को फोन कर संरक्षण नहीं देने की धमकी दे रहे हैं, संरक्षण देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कह रहे हैं. पंकज के परिजनों को हिंदियाकला गांव छोड़ कर भागने को कह रहे हैं. क्षेत्र से दूसरी जगह नहीं जाने पर पंकज व उसके पिता बीफा बिरहोर की तरह पूरे परिवार की हत्या करने की बात कह रहे हैं, जिससे लोग डर के साये में रह रहे हैं. 26 मई की शाम अंतिम संस्कार के बाद से मृतक पंकज के पूरे परिजन क्षेत्र छोड़ कर दूसरी जगह पर रह रहे हैं. बता दें कि 25 मई की रात टीएसपीसी उग्रवादियों ने पुलिस की मुखबिरी के आरोप में कुंदा थाना क्षेत्र के हिंदियाकला गांव के पंकज बिरहोर व उसके पिता बीफा बिरहोर की हत्या कर दी थी, जिससे क्षेत्र में दहशत है. घटना के तीन दिन बाद भी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का दुक्का लोग ही गांव में दिख रहे हैं. कई लोग जंगल की ओर चले गये हैं, तो कई अपने रिश्तेदारों के यहां चले गये हैं. लोगों में उग्रवादियों की दहशत दिख रही हैं. परिजनों को डरने की जरूरत नहीं: थाना प्रभारी कुंदा थाना प्रभारी नितेश प्रसाद ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर उग्रवादियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. परिजनों को डरने की आवश्यकता नहीं है. उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर है. बहुत जल्द उग्रवादियों के विरुद्ध सफलता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version