चतरा. चतरा कॉलेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 28वें अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर-2024 के दूसरे दिन गुरुवार को कई इवेंट हुए. विभावि के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न कॉलेज के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मौके पर क्लासिकल डांस, क्विज, वेस्टर्न वोकल स्लो, ग्रुप सांग वेस्टर्न, फोल आरकेस्ट्रा, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल, ऑन द स्पोट प्रिंटिंग, फोटोग्राफी, क्ले मॉडलिंग, मेहंदी आर्ट, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, रिटेन टेस्ट व एजुकेशन से संबंधित डिबेट का आयोजन किया गया. सभी कार्यक्रम अलग-अलग हॉल में हुए. प्रतियोगिता को लेकर सभी प्रतिभागी उत्साहित दिखे. क्लासिकल डांस का संचालन डॉ एल्विन बाखला ने किया. महोत्सव को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा, डॉ मनीष दयाल, डॉ प्रेम बसंत बाखला, डॉ मुमताज अंसारी, प्रो चंद्रकांत कमल आदि लगे हुए हैं. शुक्रवार को महोत्सव का समापन होगा. इस दौरान पुरस्कार वितरण किया जायेगा.
स्टेज हिलने से प्रतिभागियों को हुई परेशानी
महोत्सव स्थल पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए स्टेज बनाया गया है, जो काफी ढ़ीला है. स्टेज हिलने व आवाज होने से प्रतिभागियों को काफी परेशानी हुई. स्टेज समतल नहीं था, जिसके कारण कई प्रतिभागी चोटिल भी हुए. कार्यक्रम प्रस्तुत करने में प्रतिभागियों को दिक्कत हो रही है. प्रतिभागियों ने कॉलेज प्रबंधन से स्टेज सही करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है