भारतमाला के रैयतों का भुगतान शीघ्र करें : डीसी
समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री सामान्य निधि योजना, दाखिल खारिज अपील, राजस्व न्ययालय, मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना, भारत माला परियोजना के तहत रैयतों को भुगतान सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई.
चतरा. समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री सामान्य निधि योजना, दाखिल खारिज अपील, राजस्व न्ययालय, मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना, भारत माला परियोजना के तहत रैयतों को भुगतान सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने भारत माला के रैयतों का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया. साथ ही शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चतरा सीओ को नोटिस निर्गत किया. उन्होंने कहा कि सभी सीओ से कहा कि अवैध जमाबंदी को रद्द करने की कार्रवाई करें. उपायुक्त ने ई राजस्व न्यायालय पद्धति को सुदृढ़ करने, पीएम किसान सामान्य निधि योजना के तहत सभी लाभुकों को शत प्रतिशत लाभ देने की बात कही. वहीं पदाधिकारियों को लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया. बैठक में एसी अरविंद कुमार, चतरा एसडीओ जहुर आलम, डीएलओ वैभव सिंह के अलावा सभी सीओ व संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है