20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से अंधेरे में रह रहे हैं बड़ीबिगहा मंडप टोला के लोग

प्रखंड के गेरूआ पंचायत के बड़ीबिगहा मंडप टोला के लोग दो माह से अंधेरे में रह रहे हैं. ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव में बिजली ठप है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हंटरगंज. प्रखंड के गेरूआ पंचायत के बड़ीबिगहा मंडप टोला के लोग दो माह से अंधेरे में रह रहे हैं. ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव में बिजली ठप है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास पहुंच कर जनप्रतिनिधियों व बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. ट्रांसफार्मर को बदल कर बिजली बहाल कराने में जनप्रतिनिधि व विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. हमेशा जान माल का नुकसान बना रहता है. शाम ढलते ही गांव में अंधेरा छा जाता है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा है. फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी कई बार विभाग को दी गयी, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बताया कि चुनाव के वक्त सभी लोग बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद सुधी भी नहीं लेते. ग्रामीणों ने उपायुक्त से अविलंब गांव में ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली बहाल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें