नल जल योजना का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ
करमा पंचायत के विभिन्न गांवों में लगी जलमीनार बेकार साबित हो रही है. प्रधानमंत्री हर घर नल जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा हैं.
जोरी़ करमा पंचायत के विभिन्न गांवों में लगी जलमीनार बेकार साबित हो रही है. प्रधानमंत्री हर घर नल जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा हैं. जलमीनार संवेदक व बिचौलियों की भेंट चढ़ गयी है. जलमीनार में लगे मोटर कहीं जल गये हैं, तो कहीं पाइप का कनेक्शन घरों में नहीं किया गया है. पंचायत के होसिल, निजरा व सिलदाहा गांव में लगे जलमीनार से पानी आपूर्ति नहीं हो रहा है. संवेदक द्वारा खराब गुणवत्ता का पाइप लगाया गया, जो जगह-जगह फट गया. अधिकांश जलमीनारों का उपयोग सिंचाई कार्य में किया जा रहा है. लिचरी गांव के विलेश यादव के घर के पास लगा जलमीनार का स्ट्रक्चर खड़ा कर छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है