दिनभर छाया रहा कोहरा, ठंड से ठिठुर रहे हैं लोग
जिले में गुरुवार को भी दिनभर घना कोहरा छाया रहा. सर्द हवा चलती रही. ठंड से लोग ठिठूरते नजर आये. स्कूली बच्चों को विद्यालय आने-जाने में परेशानी हुई.
चतरा. जिले में गुरुवार को भी दिनभर घना कोहरा छाया रहा. सर्द हवा चलती रही. ठंड से लोग ठिठूरते नजर आये. स्कूली बच्चों को विद्यालय आने-जाने में परेशानी हुई. घने कोहरे की वजह से चालकों को वाहन चलाने में दिक्कत हुई. उन्हें काफी धीमी गति से वाहन चलाना पड़ा. कोहरा व ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त है. चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकल रहे है. ज्यादा समय घर में बिता रह रहे है. ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है. लोग दिनभर गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आये. इधर कोहरे के कारण आलू, मटर, टमाटर जैसी फसलों को नुकसान हो रहा है, जिससे किसान चिंतित हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों के बीच पर्याप्त मात्रा में कंबल का वितरण नहीं किया गया है. जरूरतमंद लोग कंबल मिलने की आस में बैठे हैं. वहीं चौक-चौराहो पर भी नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था नहीं करायी जा रही हैं. लोगों ने उपायुक्त से अविलंब नगर परिषद व प्रखंड कार्यालयों में बचे कंबल का वितरण कराने और चौक-चौराहो पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है