जन्म प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लोग
जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोग दो-तीन माह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. फॉर्म जमा करने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोग परेशान हैं.
हंटरगंज. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोग दो-तीन माह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. फॉर्म जमा करने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोग परेशान हैं. सबसे अधिक दिक्कत छात्र-छात्राओं को हो रही है. जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण उनका विद्यालय में नामांकन नहीं हो पा रहा है. ऑपरेटर सौरभ कुमार द्वारा जिला में भेज देने की बात का टालमटोल कर दिया जा रहा है. झारखंड सरकार द्वारा जन्म प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश गया है, फिर भी ऑपरेटर की सुस्ती के कारण कई बच्चों के भविष्य आधार में लटका हुआ है. उप प्रमुख राहुल गुप्ता ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी हो रही है. इस वजह से बच्चों का नामांकन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बीडीओ को आवेदन देकर जल्द से जल्द जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि प्रमाण पत्र बनाने के लिए 28 पंचायत की जिम्मेवारी हमें दे दी गयी है. इस वजह से काम नहीं हो पा रहा है. इधर, बीडीओ निखिल गौरव कमान कश्यप ने कहा कि लोगों की दिक्कत को देखते हुए एक और कर्मी को इस कार्य में लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है