Loading election data...

हंटरगंज में बिजली की लचर व्यवस्था से लोग परेशान, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया प्रदर्शन

हंटरगंज (चतरा) : हंटरगंज में बिजरी व्यवस्था चरमरा गयी है. 24 घंटे में महज 4 घंटे ही बिजली रहती है. कईबार तो पूरे दिन एक बार भी बिजली नहीं आती. यह कहना है हंटरगंज के लोगों का. बिजली की आंखमिचौली से परेशान लोगों ने लॉकडाउन के इस दौर में सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए अपना विरोध जताया है. लोगों का आरोप है कि कईबार शिकायत के बाद भी बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2020 11:18 PM

हंटरगंज (चतरा) : हंटरगंज में बिजरी व्यवस्था चरमरा गयी है. 24 घंटे में महज 4 घंटे ही बिजली रहती है. कईबार तो पूरे दिन एक बार भी बिजली नहीं आती. यह कहना है हंटरगंज के लोगों का. बिजली की आंखमिचौली से परेशान लोगों ने लॉकडाउन के इस दौर में सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए अपना विरोध जताया है. लोगों का आरोप है कि कईबार शिकायत के बाद भी बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हुई है.

Also Read: झारखंड में सोमवार को मिले 26 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 405 हुई

स्थानीय लोगों का कहना है कि हंटरगंज की बिजली व्यवस्था बद से बदतर हो गई है, इसका कारण है कि विद्युत विभाग के कोई भी अफसर हंटरगंज में नहीं रहते हैं. वे जहां रहते हैं, वहीं से रिमोट सिस्टम से बिजली ऑन और ऑफ करते रहते हैं. विडंबना है कि मात्र 24 घंटे में 4 घंटे ही बिजली रह पाती है. पावर हाउस का फोन हमेशा बंद रहता है. इसके लिए पहले भी विभाग से लिखित में शिकायत की गयी है.

लोगों का कहना है कि एक तो कोरोना दूसरी भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. कोरोना संकट में जहां लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की जा रही है, वहीं, ऐसी बिजली व्यवस्था और भीषण गर्मी में कोई घर के अंदर कैसे रह सकता है. विद्युत विभाग के इस अड़ियल रवैये से नाराज लोग 27 मई बुधवार को सुबह पांच बजे हाई स्कूल के मैदान में सामाजिक दूरी बनाकर बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version