12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं वार्ड नंबर 16 के लोग

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 नइकी तालाब के पास रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने खुलकर वार्ड की समस्या रखी.

चतरा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 नइकी तालाब के पास रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने खुलकर वार्ड की समस्या रखी. आज भी क्षेत्र के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. कई जगहों पर सड़क व नाली का निर्माण नहीं किया गया है. बरसात के दिनों में घर में पानी घुस जाता हैं. कई लोगों के घर शौचालय नहीं बना है, आज भी लोग खुले में शौच करने को मजबूर है. नइकी तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. तालाब के किनारे लगी सभी स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बनी हुई है. शुरुआत में कुछ दिनों तक लाइट जली, इसके बाद से बंद पड़ी है. पाइपलाइन बिछी है, लेकिन पानी नहीं पहुंचा है. नाली की नियमित साफ सफाई नहीं होती है, जिसके कारण क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. लोगों ने इस पहल पर प्रभात खबर की सराहना की. कहा कि सच में प्रभात खबर अखबार नहीं आंदोलन है.

नइकी तालाब से आती हैं दुर्गंध : प्रवीण

प्रवीण कुमार ने कहा कि नइकी तालाब में नाली का पानी आता है. तालाब में लगा फिल्टर मशीन का उपयोग नहीं होने से दुर्गंध आती है, जिससे लोगों को दिक्कत होती हैं. स्ट्रीट लाइट नहीं जलता है. शाम होते ही क्षेत्र में अंधेरा छा जाता है.

अब तक नहीं मिला आवास का लाभ : तेतरी देवीतेतरी देवी ने कहा कि घर पूरी तरह से जर्जर है. काफी समय से प्रधानमंत्री आवास के लिए नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक लाभ नहीं मिला. शौचालय नहीं हैं. नाली नहीं रहने से बरसात के दिनों में घर में पानी घुस जाता हैं.

पाइपलाइन बिछी, पर नहीं मिला पानी : रौनक

रौनक कुमार सिंह ने कहा कि मुहल्ला में पाइप लाइन बिछा हैं, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है. कचरा वाहन भी घर-घर नहीं पहुंचता है. नालियों की नियमित रूप से साफ सफाई नहीं की जाती हैं. नगर परिषद क्षेत्र का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

कई घरों में शौचालय नहीं हैं : रा

जा

राजा कुमार मालाकार ने कहा कि वार्ड के भुइयांटोली का स्थिति काफी दयनीय है. लोग जैसे तैसे रहने को मजबूर हैं. सड़क व नाली नहीं है. घरों में शौचालय नहीं हैं. आज भी लोग शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं. साफ सफाई भी वार्ड में नहीं होती है.

नियमित पेयजलापूर्ति नहीं होती हैं : युगल किशोर

युगल किशोर ठाकुर ने कहा कि हर माह पानी कर देने के बावजूद मुहल्ला में नियमित पेयजलापूर्ति नहीं होती है. गर्मी के दिनों में पेयजल संकट से जूझना पड़ता है. मुहल्ला में फॉगिंग मशीन नहीं आती है. बिजली पोल नहीं लगा है, खुद इंतजाम कर बिजली जला रहे हैं.

सड़क नहीं बनने से हो रही परेशानी : आकाश

आकाश कुमार ने कहा मदन मिश्रा के घर से लखन सिंदुरिया तक व कुम्हार टोली में सड़क नहीं बनी है. हर माह पानी कर देते हैं, लेकिन कभी कभार ही पानी मिलता है. नगर परिषद द्वारा वार्ड के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel