10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान आरोग्य शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मलेरिया, आंख, बुखार, शुगर, बीपी, यक्ष्मा, कुपोषित बच्चो व महिला से संबंधित बीमारी की जांच हुई.

हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मलेरिया, आंख, बुखार, शुगर, बीपी, यक्ष्मा, कुपोषित बच्चो व महिला से संबंधित बीमारी की जांच हुई. साथ ही जरूरतमंदों के बीच दवा का वितरण किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक माह 21 तारीख को स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाया जाता है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य जांच करा सके. बहुत से लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूर रहने के कारण स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं, जिसके कारण बड़ी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. शिविर में आयुष्मान कार्ड से मिलनेवाले लाभ की भी जानकारी लोगों को दी गयी. इस अवसर पर डॉ विभा कुमारी, डॉ सैफी आलम, डॉ केके शाहा, बीपीएम संजय सिन्हा, बैम रवि पांडेय, रंजन वर्मा, फार्मासिस्ट शिवेंदु कुमार, राजेश कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें