चतरा जिला क्रिकेट लीग के पहले मैच में पिपरवार जीता

प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर फुटबॉल मैदान में शनिवार को चतरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:49 PM

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर फुटबॉल मैदान में शनिवार को चतरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग शुरू हुआ. उद्घाटन विधायक जनार्दन पासवान, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि गोपाल सहाय व संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. लीग का पहला मैच गिद्धौर व पिपरवार सीनियर के बीच खेला गया, जिसमें पिपरवार की टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी गिद्धौर की टीम ने 14 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस तरह पिपरवार की टीम 142 रन से जीत गयी. ऋषभ कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस अवसर पर अंपायरिंग मनोज कुमार, ललन कुमार, स्कोरर, शुभम मिश्रा, मनोज कुमार कुशवाहा, क्रिकेट लीग अध्यक्ष प्रेम राणा, जिला उपाध्यक्ष शुभम सिंह, कोषाध्यक्ष सरोज सिन्हा, मुखिया निर्मला देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version