सड़क निर्माण के दौरान पाइप उखड़ा, नहीं पहुंच रहा घरों में पानी
प्रखंड के नावाडीह बाजोबार गांव में लगी कई जलमीनार बेकार पड़ी है. जलमीनार से घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लगा था, जो सड़क निर्माण दौरान उखड़ गया.
पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह बाजोबार गांव में लगी कई जलमीनार बेकार पड़ी है. जलमीनार से घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लगा था, जो सड़क निर्माण दौरान उखड़ गया. इस वजह से जलमीनार से घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. रोल मोड़ से भाया नावाडीह दुवारी तक सड़क का निर्माण चल रहा है. इस दौरान जलमीनार से घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गयी पाइपलाइन उखड़ गयी. पुरू पोखर के पास लगी जलमीनार से बैट्री की चोरी हो गयी, जिसके कारण पानी आपूर्ति ठप है. इसके अलावा किशोरी दांगी व रमेश साव के घर पास लगी जलमीनार से एक-दो घर तक ही पानी पहुंच रहा है. इस तरह उक्त गांव में हर घर नल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. अभी से ही पेयजल संकट भय सता रहा है. प्रत्येक जलमीनार का निर्माण सात से आठ लाख रुपये की लागत से लगाया गया हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जलमीनारों को दुरुस्त कर घरों तक पानी पहुंचाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है