परियोजना प्रभावित गांवों के विकास की रूपरेखा तैयार

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में गुरुवार को एनटीपीसी के ग्राम सलाहकार समिति (वीडीएस) की बैठक हुई. अध्यक्षता सिमरिया एसडीओ सन्नी राज व संचालन सीओ विजय दास ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:50 PM

टंडवा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में गुरुवार को एनटीपीसी के ग्राम सलाहकार समिति (वीडीएस) की बैठक हुई. अध्यक्षता सिमरिया एसडीओ सन्नी राज व संचालन सीओ विजय दास ने किया. बैठक में परियोजना प्रभावित गांवों के विकास की रूपरेखा तैयार की गयी. सड़क, स्वास्थ्य, पानी, रोजगार व बिजली से जुड़ी समस्याओं पर सदस्यों ने चिंता जताते हुए निराकरण कराने की मांग की. सांसद प्रतिनिधि सुनील चौरसिया ने पूर्व की बैठक में एनटीपीसी द्वारा बड़कागांव ग्रिड से विद्युत आपूर्ति का मुद्दा उठाया. इस संबंध में एनटीपीसी द्वारा 13.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिये जाने की बात कही. इसके अलावा नो इंट्री का समय सड़क पर कोल वाहन खड़ा नहीं करने, सड़कों की साफ-सफाई की मांग की. इसके अलावा कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. 17 फरवरी को ग्राम वार शिविर लगा कर निष्पादन करने के अलावा अन्य विकास योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में बीडीओ देवलाल उरांव, एनटीपीसी के नीरज राय, धीरज गुप्ता, अभिषेक आनंद, जिप सदस्य देवंती देवी, सुभाष यादव, अक्षयवट पांडेय, इदरिश अंसारी, मो फारूक समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version