चतरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में ऑनलाइन व ऑफलाइन बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने बूथ पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने व अधिक से अधिक मतदान को लेकर लगातार तीन दिनों तक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई गतिविधियां चलायी जा रही हैं. इसमें हम सभी को भूमिका निभानी है. पिछले चुनाव से अधिक वोट प्रतिशत सुनिश्चित करना है. उपायुक्त ने मतदाताओं से 20 मई को मतदान जरूर करने की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि वैसे मतदाता, जिनका नाम मतदाता सूची में हैं, लेकिन उनके पास वोटर आइडी कार्ड या पर्ची नहीं हैं, वे भी मतदान कर सकते हैं. डीटीओ को चुनाव के दौरान वाहनों की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. मौके पर एसी अरविंद कुमार, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, चतरा एसडीओ सुरेंद्र उरांव, डीइओ दिनेश मिश्र, डीपीआरओ शकील अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी समेत कई उपस्थित थे.
कुंदा में सुरक्षा के दृष्टि से बदले गये दो मतदान केंद्र
कुंदा. प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित दो मतदान केंद्र यूएमएस मरगड्डा व एनपीएस कोजरम को सुरक्षा के दृष्टि से बदला गया. यूएमएस मरगड्डा में मतदान करने वाले मतदाता अब उच्च विद्यालय कुटील में मतदान करेंगे. यहां मरगड्डा, एकता व बघौता के मतदाता मतदान करेंगे. वहीं एनपीएस कोजरम के मतदान केंद्र में आने वाले कोजरम, फुलवरिया, लुकुईया गांव के मतदाता यूएसएम सिकीदाग मतदान केंद्र में वोट करेंगे. कोजरम गांव के मतदाता सात किमी दूरी तय कर यूएमएस सरजामातु मतदान केंद्र जाते थे. लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने मतदाताओं की परेशानी को देखते हुए नजदीक में मतदान केंद्र बनाया है. बीडीओ विवेक कुमार व सीओ शंभु राम ने मतदान केंद्र पहुंच कर निरीक्षण किया. साथ ही व्यवस्था का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है