PLFI उग्रवादी रंजन गोप गिरफ्तार, बचरा साइडिंग में हुए नक्सली हमले का हुआ खुलासा
Jharkhand news, Chatra news : चतरा जिला अंतर्गत पिपरवार थाना की पुलिस ने बचरा साइडिंग में हुए नक्सली हमले का खुलासा करते हुए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य रंजन गोप को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. रंजन गोप की गिरफ्तारी के साथ ही पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा साइडिंग में 15 अक्टूबर, 2020 की रात में हुई नक्सली हमले का उद्भेदन पूरी तरह से हो गया.
Jharkhand news, Chatra news : चतरा : चतरा जिला अंतर्गत पिपरवार थाना की पुलिस ने बचरा साइडिंग में हुए नक्सली हमले का खुलासा करते हुए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य रंजन गोप को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. रंजन गोप की गिरफ्तारी के साथ ही पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा साइडिंग में 15 अक्टूबर, 2020 की रात में हुई नक्सली हमले का उद्भेदन पूरी तरह से हो गया.
नक्सली रंजन गोप को पिपरवार थाना क्षेत्र के बचराटांड से गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए पिपरवार थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि लेवी की मांग को लेकर पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर कृष्णा यादव के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में उग्रवादी संगठन के 8 सदस्य शामिल थे.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी रंजन गोप के द्वारा कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. बचरा साइडिंग में नक्सलियों की इस कार्रवाई के बाद से ही पिपरवार थाना की पुलिस इस मामले के उद्भेदन को लेकर प्रयासरत थी.
Also Read: बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल कर्मियों का वेज रिवीजन, लीव इनकैशमेंट समेत अन्य अलाउंस का क्या है हाल, क्यों गुस्से में हैं कर्मी? जानें…
छापेमारी अभियान में ये थे शामिल
इस छापेमारी अभियान में पिपरवार थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार यादव और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इधर नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य रंजन गोप की गिरफ्तार होने की सूचना मिलने पर भी पवार कोयलांचल क्षेत्र के कोयला ट्रांसपोर्टरों ने राहत की सांस ली है.
मालूम हो कि 15 अक्टूबर, 2020 की रात्रि में बचरा साइडिंग में आगजनी और गोली चलाने की घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ था. इतना ही नहीं संगठन के कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के द्वारा सभी कोयला ट्रांसपोर्टरों को फोन के माध्यम से धमकी देकर लेवी की मांग भी की जा रही थी.
Posted By : Samir Ranjan.