नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर साइकिल से प्रचार करते हैं भरत सिंह, 70 KM दूर से पीएम को सुनने सिमरिया आए थे मो इस्राइल

पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को लेकर शनिवार को चतरा के सिमरिया में थे. इन्हें सुनने के लिए 70 KM दूर से मो इस्राइल पहुंचे थे, वहीं भरत सिंह किसान हैं. वे साइकिल से नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर प्रचार करते हैं. वे भी प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में पहुंचे थे.

By Guru Swarup Mishra | May 11, 2024 10:14 PM
an image

सिमरिया (चतरा): चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 62 साल के भरत सिंह किसान हैं. वे पीएम मोदी की चुनावी सभा में साइकिल से पहुंचे थे. उनकी साइकिल के आगे और पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कटआउट लगा हुआ था. गले में भाजपा का झंडा लपेटे भरत सिंह से पूछा गया कि वह साइकिल से क्यों आये हैं? उन्होंने बताया कि वह घूम कर पीएम मोदी का प्रचार करते हैं. रोज 20 से 25 किमी साइकिल चलाकर मोदी की योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हैं. केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की लिस्ट भी भरत सिंह को याद थी. पूछने पर उन्होंने कहा कि हर महीने पांच किलो अनाज घर के हर सदस्य के नाम से मिल जाता है. मकान मिला है. पिछले एक साल से पेंशन की सुविधा भी मिल रही है.

70 किमी दूर से भाड़े पर गाड़ी लेकर पहुंचे थे मो इस्राइल
इटखोरी से पहुंचे मो इस्राइल कहते हैं कि प्रधानमंत्री अच्छे लगते हैं. उनको सुनने आये हैं. उन्होंने बताया कि गांव के 10 लोगों ने मिलकर एक बोलेरो भाड़े पर लिया था. 2500 किराया दिया है. यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री के लिए उनका कोई संदेश है? इस्राइल ने कहा कि सरकार की योजनाएं बेहतर हैं. उनको आगे भी जारी रखा जाना चाहिए. इससे गरीबों को काफी मदद मिल रही है.

Also Read: झामुमो-कांग्रेस नेताओं के ठिकानों से निकल रहे नोटों के पहाड़, इनसे देश को बचाएं, चतरा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी की सभा से पहले सिमरिया में बारिश, खराब मौसम पर भारी दिख रहा लोगों का उत्साह
सिमरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के ठीक पहले तेज बारिश हुई. तेज हवा भी चली, लेकिन खराब मौसम भी लोगों के उत्साह को कम करने में नाकाम रहा. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से लेकर सभास्थल की ओर लोग आ रहे थे, जिसे जहां जगह मिली, बारिश से बचते दिखे. काफी संख्या में लोगों ने बारिश से बचने के लिए पेड़ों की शरण ली. लगभग 15 मिनट की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. कुछ देर के लिए सुनसान हुई सड़कों पर फिर से भीड़ बढ़ गयी. लोग जत्थों में सभास्थल पहुंचने लगे थे.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए सिमरिया की चुनावी सभा में उमड़ रही भीड़, हर वर्ग में उत्साह

Also Read: PM Modi Chatra Rally: पीएम मोदी बोले, चतरा से कालीचरण सिंह व हजारीबाग से मनीष जायसवाल को विजयी बनाएं

Exit mobile version