पीएम नरेंद्र मोदी 11 मई को सिमरिया आयेंगे
एसपीजी ले रही है सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
एसपीजी के जवान सुरक्षा व्यवस्था का ले रहे हैं जायजा सिमरिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को सिमरिया आयेंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. एसपीजी के जवान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिमरिया-टंडवा पथ स्थित मुरवे मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. गुरुवार को हेलीपैड का पूर्वाभ्यास किया गया. सभा स्थल को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है. जनसभा में लगभग दो लाख लोगों के आने की संभावना है. इसे लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगायी जा रही हैं. यहां चतरा व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के काफी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता व आम लोग पीएम को सुनने पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पर दिन-रात कार्य चल रहा है. तीन हेलीपैड का निर्माण किया गया है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता समेत कई नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर लगातार जायजा ले रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ता लगे हुए हैं. क्षेत्र प्रचार-प्रसार कर लोगों से जनसभा में शामिल होने की अपील की जा रही है. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी यहां पहुंचेंगे. लोग भी उत्सुक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है