11 मई को सिमरिया आयेंगे पीएम, तैयारी जोरों पर

चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:53 PM

सिमरिया. पीएम नरेंद्र मोदी 11 मई को सिमरिया पहुंचेंगे. यहां मुरवे मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी सभा को लेकर मुरवे मैदान को सुव्यवस्थित किया जा रहा है. आवागमन मार्ग को सुविधाजनक बनाया जा रहा है. इस कार्य के लिए मंगलवार को दिनभर जेसीबी मशीन का सहारा लिया गया. पीएम की सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार बैठक हो रही है, जिसमें कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की जा रही है. बैठक में जिला से लेकर प्रखंड तक के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. मंडल अध्यक्ष दयानिधि सिंह ने बताया कि पीएम की जनसभा में अपार भीड़ उमड़ेगी. सभा में शामिल होने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए कार्यक्रम स्थल को व्यवस्थित किया जा रहा है. पीएम की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. यह पहला मौका होगा, जब यहां के कार्यकर्ता व मतदाता सामने से पीएम को देख पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version