चतरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 250 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार की देर शाम कंदाबार गांव के एक घर से 250 पेटी में बंद 6492 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया. साथ ही एक तस्कर गांव के ही रामबालक साव को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 1:53 PM

पुलिस ने शनिवार की देर शाम कंदाबार गांव के एक घर से 250 पेटी में बंद 6492 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया. साथ ही एक तस्कर गांव के ही रामबालक साव को गिरफ्तार किया. जबकि उसके पुत्र पिंटू साव भागने में सफल रहा. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने रविवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. तस्कर शराब बिहार ले जाने के फिराक में है. टीम गठित कर उक्त गांव के रामबालक साव के घर में छापामारी कर दो कमरे से 250 पेटी अवैध शराब बरामद किया. जिसमें रिजर्व 21 रेयर व्हिस्की ब्रांड का 135 कार्टून में बंद 750 एमएल का 1836 बोतल, ब्लैकबर्ड व्हिस्की ब्रांड के 97 कार्टून में बंद 180 एमएल का 4656 बोतल शराब बरामद किया गया.

आगे उन्होंने कहा कि जब्त शराब का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया. लेकिन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. जब्त शराब को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा.

जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि तस्कर रामबालक साव के पुत्र पिंटू के खिलाफ थाना में तीन शराब तस्करी से संबंधित अलग-अलग मामला दर्ज है.

आगे एसडीपीओ ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. शराब की तस्करी व इसमें संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. सभी को चिह्नित कर जेल भेजा जायेगा. छापामारी में एसडीपीओ के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय, थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, एएसआइ सुनील कुमार दुबे, सुखनाथ पांडेय व जिला बल के कई जवान शामिल थे. वहीं दूसरी ओर पुलिसकी इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप हैं.

Next Article

Exit mobile version