झारखंड-बिहार की सीमा पर पुलिस की सक्रियता बढ़ी

झारखंड-बिहार की सीमा पर पुलिस की सक्रियता बढ़ी

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2020 5:58 AM

हंटरगंज : गोसाइडीह स्थित बिहार-झारखंड की सीमा पर फिर से पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गयी है. जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने दूसरे राज्यों से क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले लोगों पर नजर रख रही हैं. पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा चेकअप प्वाइंट का निरीक्षण किया जा रहा है.

इस दौरान दूसरे राज्यों से आनेवाले लोगों का पूरा विवरण लिया जा रहा है. साथ ही उनकी स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है. जांच के बाद कोरोना का लक्षण पाये जाने पर उन्हें सदर अस्पताल चतरा भेजा जायेगा. बिहार के गया व पटना में बेतहाशा कोरोना संक्रमित मरीजों को सामने आने के बाद क्षेत्र में इसका खतरा मंडराने लगा है.

हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र का पूरा व्यापार गया व पटना पर निर्भर करता है. इसके कारण उक्त क्षेत्र के व्यापारियों का संपर्क अधिक रहता है. सीओ मिथिलेश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेदप्रकाश, पुलिस इंस्पेक्टर बीपी मंडल, थाना प्रभारी हंसे उरांव बाजार व गांवों में लॉकडाउन का पालन कराने को सख्त नजर आये.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version