चतरा. नशे का कारोबार रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. शहर में कई जगहों पर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री बिना रोक-टोक की जा रही है. नशे की लत में आकर किशोर व युवा बर्बाद हो रहे हैं, वहीं तस्कर मालामाल हो रहे हैं. इस अवैध कारोबार में कई सफेदपोश शामिल हैं. दिन प्रतिदिन नशे की जड़ें मजबूत होती जा रही है. कभी चोरी छिपे बिकने वाले नशे का सामान आज धड़ल्ले से बिक रहा है. पुलिस के नाक के नीचे यह धंधा पनप रहा है. सब कुछ जान कर भी पुलिस की निगाह सौदागरों तक नहीं जा रही है. हालांकि पुलिस समय-समय पर कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस नशे के सौदागरों के सरगना तक नहीं पहुंच पा रही हैं. नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. कई युवाओं का इलाज चल रहा है. नशा का खुराक नहीं मिलने से कई युवाओं ने आत्महत्या कर ली है. एक जून को नशे की लत ने शहर के एक युवक की जान ले ली. युवक को नशे की खुराक नहीं मिली, नतीजा उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इसके पूर्व भी कई लोग नशे की लत में पड़ कर आत्महत्या कर चुके हैं. कई परिजन थाना पहुंच कर नशे की लत में पड़ गये अपने बच्चों को सुधारने की गुहार भी लगा चुके हैं.
कुंजरा मुहल्ला में लग रहा है जमावड़ा
सदर थाना से 150-200 मीटर दूर केसरी चौक स्थित कुंजरा मुहल्ला (राइन मुहल्ला) मेंं इन दिनों नशेड़ियों का जमावड़ा लग रहा है. कई मुहल्ले के लोग यहां पहुंच कर ब्राउन शुगर खरीद कर पी रहे हैं. युवक सिगरेट में ब्राउन शुगर भर कर पी रहे हैं. मुहल्ले के कुछ युवकों के कारण पूरे मुहल्ले की बदनामी हो रही है. विरोध करने पर तरह-तरह की धमकी दी जाती है. अहले सुबह से देर शाम तक जमावड़ा लगता है. इसके अलावा अन्य जगहों पर खुलेआम ब्राउन शुगर की पुड़ियां बेची जा रही हैं.
ब्राउन शुगर का सेवन करने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. युवाओं को नशे का सामान खरीदने के लिए जब पैसे की जरूरत पड़ती है, तो वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. शहर में चोरी, छिनतई व अन्य घटनाओं में वृद्धि हुई है.
थाना प्रभारी ने कहा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. तस्करों के घरों में छापामारी की जा रही है. कई लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया है. नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा. हर हाल में ऐसी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी, ताकि नशे में पड़ गये लोगों की जिंदगी बचायी जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है