चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर फरार चल रहे अभियुक्त शहादत चौक कुरैशी मुहल्ला निवासी अनवर उर्फ नेपाली कुरैशी को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि उसके खिलाफ गोवंशीय एक्ट का मामला दर्ज है. वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावा कई जिला बल के जवान शामिल थे.
परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
सिमरिया. अनुमंडल कार्यालय के पास परिवहन विभाग ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक चालकों के हेलमेट की जांच की गयी. इस दौरान कई बाइक चालकों का चालान भी काटा गया. अभियान में एसआइ रामकुमार टुडू, डीटीओ कार्यालय के निखिल कुमार व अजीत सोरेन शामिल थे.
वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
हंटरगंज. प्रखंड के डटमी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को वन विभाग कार्यालय पहुंच कर रेंजर को आवेदन दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ दबंग प्रवृति के लोगों द्वारा कुंडली नाला डैम पर अतिक्रमण किया जा रहा है. वन विभाग द्वारा लगाये गये पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया है. उसी वनभूमि पर बांस बल्ली लगाकर अतिक्रमण कर रहे हैं. अतिक्रमण करने वालों में डाटम टोला के मो फखरुद्दीन मियां, उसके पुत्र तौहीद मियां, सउदी मियां व मो दाऊद के नाम शामिल है. ग्रामीणों ने रेंजर से मामले की जांच कर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की. आवेदन देनेवालों में मो असगर हुसैन, मो सनाउल्लाह हुसैन, मो फैजान, जलेंदर दास, मुन्ना यादव, श्याम दास, सुरेंद्र पासवान आदि के नाम शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है