ब्राउन शुगर के खिलाफ पुलिस का अभियान शुरू
शहर में ब्राउन शुगर पीने व बेचने वालों के विरुद्ध सदर पुलिस क्षेत्र में लगातार छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस ब्राउन शुगर पीने और बेचने वाले कई लोगों को पकड़ कर थाना लायी है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
चतरा. शहर में ब्राउन शुगर पीने व बेचने वालों के विरुद्ध सदर पुलिस क्षेत्र में लगातार छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस ब्राउन शुगर पीने और बेचने वाले कई लोगों को पकड़ कर थाना लायी है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये लोगों की मदद से पुलिस ब्राउन शुगर के नटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. गुरुवार को थाना के आसपास के अलावा केसरी चौक, जतराहीबाग, दीभा मुहल्ला, पांचवां मुहल्ला, धंगरटोली, गुदरी बाजार सहित कई जगहों पर थाना प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. बता दें कि प्रभात खबर द्वारा शहर में खुलेआम हो रही ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और क्षेत्र में ब्राउन शुगर के खिलाफ अभियान शुरू किया.
ब्राउन शुगर का हब बना हुआ है गिद्धौर
चतरा. गिद्धौर थाना क्षेत्र इन दिनों ब्राउन शुगर का हब बना हुआ है. रातोंरात करोड़पति व लखपति बनने के लिए लोग इस धंधे में जुड़ रहे है. गिद्धौर से कई जगहों पर ब्राउन शुगर की आपूर्ति की जा रही है. चतरा के साथ-साथ दूसरे शहरों में भी ब्राउन शुगर भेजा जा रहा है. ब्राउन शुगर की लत से युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है. ब्राउन शुगर धंधा में कई सफेदपोश शामिल है. गिद्धौर में ब्राउन शुगर तैयार कर दूसरी जगह पर आपूर्ति की जा रही है. जंगल में तस्करों को बुला कर ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है. पुलिस द्वारा नियमित कार्रवाई नहीं किये जाने तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है