पुलिस को जंगल में घायलावस्था में युवती मिली
शनिवार को थाना क्षेत्र के उगरमाचा जंगल में घायलावस्था पड़ी युवती को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया.
प्रतापपुर. शनिवार को थाना क्षेत्र के उगरमाचा जंगल में घायलावस्था पड़ी युवती को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया. घायल युवती की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिला मदनगांव के कुसुम कुमारी के रूप में की गयी. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि सूचना मिली कि उगरमाचा जंगल में एक युवती घायलावस्था में पड़ी हुई है. युवती के शरीर में चाकू से कई बार हमला किया गया है. हमलावर उसे मृत समझ कर छोड़ कर भाग गये. घटनास्थल से चाकू बरामद किया गया है. घायल युवती ने बताया कि घटना में दो लोग शामिल थे. पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि बहुत जल्द इस घटना में शामिल लोगो को गिरफ्तार किया जायेगा.
32 वर्ष से फरार चल रहा हत्या का आरोपी गिरफ्तार
जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस ने 32 वर्ष से फरार चल रहे हत्या के आरोपी कोलुवा गांव निवासी कलेश्वर उर्फ कौलेश्वर यादव को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. उस पर 1993 में सलैया पंचायत के पहरपुरा गांव निवासी छक्कू यादव की हत्या का मामला दर्ज है. तब से वह फरार चल रहा था. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चला कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हत्या करने के बाद से वह जंगल में छुपा रहता था. टीम बना कर पोस्ता की खेती भी कराता था. अपने लोगों के माध्यम से दूसरे प्रदेशों में अफीम का कारोबार कराता था. उसके खिलाफ थाना में एनडीपीएस एक्ट का भी मामला दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है