19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने उग्रवादी हरिवंश के घर चिपकाया इश्तेहार

लिस ने सोमवार को फरार उग्रवादी हरिवंश उर्फ विनय गंझू के घर पर इश्तेहार चिपकाया. न्यायालय के आदेश पर कुंदा थाना क्षेत्र के लुलुगढ़ा स्थित घर पर डुगडुगी बजा कर उक्त इश्तेहार साटा गया.

हंटरगंज. पुलिस ने सोमवार को फरार उग्रवादी हरिवंश उर्फ विनय गंझू के घर पर इश्तेहार चिपकाया. न्यायालय के आदेश पर कुंदा थाना क्षेत्र के लुलुगढ़ा स्थित घर पर डुगडुगी बजा कर उक्त इश्तेहार साटा गया. हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि हरिवंश लंबे समय से फरार चल रहा है. एक माह के अंदर सरेंडर नहीं करने पर न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार, हंटरगंज थाना के एएसआई महत्तम सिंह, अणेश्वर सिंह के अलावा कई जवान मौजूद थे.

दो बस मालिकों से साइबर अपराधियों ने 1.85 लाख रुपये ठगा

चतरा. साइबर अपराधियों ने दो बस मालिकों से 1.85 लाख रुपये की ठगी कर ली. इसमें ओम नम सिवाय बस मालिक सिमरिया निवासी जगदीश शर्मा से 60 हजार व कृष्णा रथ बस के मालिक पत्थलगड्डा निवासी कृष्णा कुमार से 1.25 लाख रुपये शामिल है. इस संबंध में दोनों पीड़ितों ने सदर थाना में आवेदन दिया है. जगदीश शर्मा ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस लाइन चतरा के नाम पर एक कॉल आया, जिसमें कहा कि डीटीओ व सार्जेंट मेजर द्वारा कहा गया है कि सोमवार को बस जमशेदपुर भेजा जायेगा. जब सोमवार को बस लेकर पुलिस लाइन पहुंचा तो काफी देर होने के बाद फोन कर बात हुई. वह पुलिस लाइन की हरेक गतिविधि की जानकारी देता रहा. बस किराया पूछा और फोन पे पर पैसा भेजने की बात कही. कहा कि स्कैनर भेज रहे हैं, इसपर एक रुपये डाल कर टेस्ट कीजिए. एक रुपये डाला तो उसके खाता से 60 हजार निकासी का मैसेज आया. इसकी जानकारी डीटीओ को दी. डीटीओ ने बताया कि जमशेदपुर बस भेजने की कोई प्लानिंग नहीं हैं. इसी तरह कृष्णा रथ बस मालिक से भी ठगी कर लिया. दोनों ने थाना प्रभारी से मामला दर्ज कर साइबर ठगों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की.

तीन वाहनों से जुर्माना वसूला

टंडवा. डीटीओ इंदर कुमार ने एनटीपीसी फ्लाई ऐश लोडिंग प्वाइंट पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान भारी मालवाहक वाहनों के आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण व डाइविंग लाइसेंस की जांच की गयी. डीटीओ ने बताया कि लोडिंग प्वाइंट पर 20 से 25 बड़े वाहनों की जांच की गयी. इसमें तीन वाहनों के कागजात अधूरा पाया गया. उक्त वाहनों से 27 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें