पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये : विधायक

विधायक जनार्दन पासवान ने रविवार को हंटरगंज पहुंचे. उन्होंने सोहाद गांव में पूर्व जिप सदस्य अलता देवी व नावाडीह गांव स्थित उरैली मुखिया संजय कुमार सिंह के घर पहुंच कर परिजनों से चोरी की घटना की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:51 PM

हंटरगंज़ विधायक जनार्दन पासवान ने रविवार को हंटरगंज पहुंचे. उन्होंने सोहाद गांव में पूर्व जिप सदस्य अलता देवी व नावाडीह गांव स्थित उरैली मुखिया संजय कुमार सिंह के घर पहुंच कर परिजनों से चोरी की घटना की जानकारी ली. विधायक ने पुलिस से चोरों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही. क्षेत्र में चोरी की घटना नहीं घटे, इसे लेकर पुलिस हमेशा एक्टिव मोड में रहने को कहा. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना से लोग काफी भयभीत है. इसके बाद विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहुंचे, जहां आंबेडकर जांच घर का उद्घाटन किया. मालूम हो कि शुक्रवार की रात पूर्व जिप सदस्य व मुखिया के घर में चोरी की घटना घटी थी. दोनों घरो से 16.5 लाख के जेवरात व डेढ़ लाख नकद की चोरी हुई थी. इस संबंध में दोनों ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रांची पुलिस ने वारंटी के घर चिपकाया इश्तेहार

इटखोरी. मझगांवा गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह (पिता बासुदेव सिंह) के घर रविवार को रांची पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. उसे 15 दिन के अंदर आत्मसमर्पण करने को कहा गया है. कृष्ण कुमार सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. मालूम हो कि रांची कोर्ट द्वारा उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version