बालिका में पूनम व बालक वर्ग में भोला ने जीती 200 की दौड़

चतरा कॉलेज के स्थापना दिवस का साप्ताहिक समारोह शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:40 PM

चतरा कॉलेज के स्थापना दिवस का साप्ताहिक समारोह शुरू चतरा. चतरा कॉलेज चतरा का 64वां स्थापना दिवस एक जुलाई को मनाया जायेगा. इसे लेकर सोमवार को स्थापना दिवस के साप्ताहिक समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा, कार्यक्रम संयोजक डॉ मनीष दयाल, सह संयोजक डॉ एल्विन बाखला, डॉ नंदकिशोर शुलभ ने मशाल जला कर व गुब्बारे उड़ा कर साप्ताहिक समारोह का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के पहले दिन 200, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता करायी गयी. 200 मीटर बालिका वर्ग में पूनम कुमारी प्रथम, दीप्ति कुमारी द्वितीय व सुनीता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में भोला यादव प्रथम, कृष्णा राणा द्वितीय व मनीष कुमार यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर बालिका वर्ग में सोनाली कुमारी, पूनम कुमारी व रिंकी लकड़ा, बालक वर्ग में राजू विश्वकर्मा, गौरव कुमार व सुभाष कुमार ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम के सह संयोजक ने बताया कि 25 जून को स्लो साइकिल, 26 को रस्सा-कस्सी, 27 को डिबेट प्रतियोगिता, 28 को भाषण प्रतियोगिता व सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. इसी दिन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो अतुल अनुराग तिर्की, प्रो शोभा कुजूर, प्रो विवेक आशीष बाखला, प्रो प्रेम बसंत बाखला, प्रो हेमंत मिश्रा, डॉ डीएन राम, हिरामन महतो, श्रेया प्रकाश, प्रो ग्लोरिया ग्रेस होरो, प्रो अमित कुमार सिंह, प्रो चंद्रकांत कमल, तीर्थनाथ रजक, प्रवीण कुमार सिंह, प्रो अमित कुमार तिग्गा समेत अन्य लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version