वनभूमि पर लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया
पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से बुधवार को मरगड़ा गांव में अभियान चलाकर वनभूमि पर लगी पोस्ता की खेती को नष्ट किया. यहां 10 कट्ठा के पोस्ता लगाया गया था.
कुंदा. पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से बुधवार को मरगड़ा गांव में अभियान चलाकर वनभूमि पर लगी पोस्ता की खेती को नष्ट किया. यहां 10 कट्ठा के पोस्ता लगाया गया था. पोस्ता नष्ट करने के बाद टीम ने कई गांव के वन क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ग्रामीणों को सख्ती से हिदायत किया कि गांव में किसी भी कीमत में पोस्ता की खेती न करें और न किसी को करने दें. अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में भी अभियान चलाकर पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है. जिन क्षेत्रों में पोस्ता की खेती की गयी है, वैसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा है. पोस्ता की खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है