12 एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया
पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से शनिवार को पोस्ता (अफीम) विनष्टीकरण अभियान चलाया. इस दौरान चुकु व नारायणपुर जंगल में आठ एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर चला कर नष्ट किया गया.
लावालौंग. पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से शनिवार को पोस्ता (अफीम) विनष्टीकरण अभियान चलाया. इस दौरान चुकु व नारायणपुर जंगल में आठ एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर चला कर नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक आशीष प्रसाद ने किया. थाना प्रभारी रोहित कुमार राय ने बताया कि पोस्ता की खेती करनेवालों को चिन्हित किया जा रहा हैं. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. अभियान मे पुलिस जवान व वन कर्मी शामिल थे. जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस और वन विभाग की टीम ने करैलीबार पंचायत के सरदम व सजगी गांव में अवैध तरीके से चार एकड़ में लगायी गयी पोस्ता की फसल को नष्ट किया. पोस्ता को ट्रैक्टर की मदद से नष्ट किया गया. एसआइ विधायक प्रसाद यादव के नेतृत्व में चलाये गये उक्त अभियान में वनरक्षी रितेश बाखला, कपिलदेव कुमार मेहता, विवेक कुमार के अलावा कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है