50 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों पोस्ता (अफीम) विनष्टीकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है. अलग-अलग टीम बना कर क्षेत्र में पोस्ते की फसल को नष्ट किया जा रहा है.
चतरा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों पोस्ता (अफीम) विनष्टीकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है. अलग-अलग टीम बना कर क्षेत्र में पोस्ते की फसल को नष्ट किया जा रहा है. शुक्रवार को लावालौंग पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया. इस दौरान टिकदा के खाकर, सुथाई व बुलबुल क्षेत्र में करीब 50 एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा ने किया. एसडीपीओ ने बताया कि क्षेत्र में लगातार पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया जा रहा है. वृहद पैमाने पर पोस्ता की खेती को नष्ट किया जा रहा है. साथ ही पोस्ता की खेती करनेवालों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. अधिकांश पोस्ता की खेती वनभूमि में की गयी है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में पोस्ता के फल से चीरा लगा कर अफीम निकालने नहीं दिया जायेगा. क्षेत्र में पूरी तरह से पोस्ता नष्ट किया जायेगा. पोस्ता की खेती करने वाले व इसमें संलिप्त लोगो को बख्शा नहीं जायेगा. अभियान में पुलिस निरीक्षक सनोज चौधरी, थाना प्रभारी रूपेश कुमार, एसआई राकेश कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान और वनकर्मी शामिल थे.
ट्रैक्टर चला कर पोस्ता को नष्ट किया
चतरा. सदर पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया. इस दौरान लूटू, मसूरियातरी व सखुवाही जंगल में तीन एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को ट्रैक्टर चला कर नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पोस्ता की खेती करनेवालों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार के अलावा जिला बल, चौकीदार व वनकर्मी शामिल थे.तीन एकड़ में लगी पोस्ता की खेती नष्ट
कान्हाचट्टी. राजपुर पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर हेमरालुटु में दो एकड़ और कुराग में एक एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया. अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि दो माह से लगातार क्षेत्र में पोस्ता नष्ट अभियान चलाया जा रहा है. एक-एक क्षेत्र को चिन्हित कर पोस्ता नष्ट किया गया है. चार अलग-अलग मामला दर्ज किया गया, जिसमें आठ नामजद व काफी संख्या में अज्ञात लोग शामिल है. अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में जिला बल, सीआरपीएफ जवान व वन कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है